ब्यूरो,
नोएडा – फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन लेकर ठगी वाले गिरोह का पर्दाफाश।
UP STF ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक के साथ करोड़ों की ठगी करने वालों को दबोचा।
फर्जी कागजात पर फर्जी कंपनी दिखाकर यह गिरोह करता था बैंकों से धोखाधड़ी।
बैंक से इस गिरोह ने की थी 23 करोड़ की ठगी, उसके बाद हो गया था फरार।
गिरोह के 8 आरोपियों को UP STF ने गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज समेत अन्य सामान किया बरामद।
आरोपियों की मोहसिन खान, अनुराग चटकारा उर्फ अनुराग अरोड़ा, अमन शर्मा, दानिश छिब्बर, वसीम अहमद, जीतू उर्फ जितेंद्र, रवि कांत मिश्रा और तनुज शर्मा के रूप में हुई पहचान।
STF ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नोएडा के थाना फेस-1 में किया गया दाखिल।।