चंदौली : हाईटेंशन तार के कारण चलते कंटेनर में लगी आग, युवक और किशोर जिंदा जले

चंदौली जिले के कटरिया-रामनगर मार्ग पर हाईटेंशन तार से संपर्क में आने के कारण कंटेनर ट्रक में आग लग गई। बुलेट बाइक सवार दो युवक आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। 

यूपी के चंदौली जिले से सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहिया-परोरवा माईनर गांव के समीप सोमवार दोपहर एक कंटेनर पोल से लटके हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। आग लगते ही चालक कंटेनर से कूद गया। आग लगे कंटेनर की चपेट में आने से बुलेट बाइक सवार एक युवक और किशोर जिंदा जल गए।

बाइक भी जलकर खाक हो गई। यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। लोग तमाशबीन बने रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर शवों को कब्जे में लिया। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

औद्योगिक क्षेत्र की ओर से एक कंटेनर सोमवार दोपहर परोरवा की ओर जा रहा था। डहिया गांव के समीप कंटेनर हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। इससे उसमें भी करंट प्रवाहित होने लगा। चालक कंटेनर छोड़कर कूद गया। इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी पप्पू यादव का 21 वर्षीय पुत्र सुनील यादव और बृजेश यादव का पुत्र 16 वर्षीय शांतनु यादव बुलेट से परोरवा गांव से एलुमिनियम का दरवाजा लेकर घर जा रहे थे।

कंटेनर के पास से गुजरने के दौरान बाइक सवार दोनों लोग कंटेनर के संपर्क में आ गए। दोनों कुछ समक्ष पाते इससे पहले बुलेट में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आग बुझाने में असफल रहे। आग में दोनों युवक जल गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराया। आग पर काबू पाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। इधर सुनील और शांतनि की मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

19 को थी सुनील की शादी

डहिया गांव के समीप हुए हादसे का शिकार सुनील की शादी 19 मई को तय थी। घर पर शादी की तैयारी जोरों पर थी। घर पर शौचालय बनवाया जा रहा है। जिसका दरवाजा परोरवा गांव से खरीद कर सुनील घर जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *