कर्नाटक में कांग्रेस किसे मुख्यमंत्री बना सकती हैं। इसका जवाब देते हुए विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि, सिद्धारमैया राज्य के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा कि, “सिद्धारमैया मुख्यमंत्री रह चुके है और पांच साल उन्होंने सरकार चलाई हैं। उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का कोई आरोप तक नहीं लगा। इसलिए वो एक बार फिर से सीएम बन सकते है। और पार्टी का नेतृत्व कर रहे डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाकर कुछ प्रमुख विभाग दिया जा सकता है। वहीं, जब 2024 में कांग्रेस और गौर-भाजपा की सरकार बनती है तो सिद्धारमैया को केंद्र में बड़ी भूमिका देकर डीके शिवकुमार की कर्नाटक में ताजपेशी हो सकती है।”