ब्यूरो,
अरविंद केजरीवाल के बंगले के निर्माण में पर्यावरण नियमों की अनदेखी का आरोप वाली याचिका।
NGT ने आरोप की सत्यता की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया।कमेटी में चीफ सेकट्री (दिल्ली)
प्रिंसिपल सेकट्री(पर्यावरण और वन), DUACके प्रतिनिधि,DM शामिल होंगे।कमेटी 3 हफ्ते में रिपोर्ट देगी।ट्रिब्यूनल ने याचिका की कॉपी चीफ सेकट्री, दिल्ली, प्रिंसिपल सेकट्री( पर्यावरण और वन), दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन और नार्थ दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को देने को कहा। एक हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करने को कहा।
अगली सुनवाई 31 मई को होगी।
याचिका में आरोप-
*बंगले के पुनर्निर्माण के लिए नियमों की अनदेखी की गई और दिल्ली अर्बन आर्ट कमिशन की ज़रूरी मंजूरी नहीं ली गई।
- पेड़ों की कटाई के लिए 5 अलग-अलग आवेदन देकर 9,2,6,6,5 पेड़ों को काटा गया।
*PWD को कंपनसेशन के लिए 280 पौधे लगाने थे ,केवल 83 पौधे ही लगाए गए।