ब्यूरो,
लखनऊ
करोड़ों की ठगी करने वाला संजय शेरपुरिया गिरफ्तार ,संजय शेरपुरिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार ,खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताता था संजय,नेताओं का करीबी बताकर करता था लोगों से ठगी,संजय शेरपुरिया बड़े-बड़े खेल करने में है माहिर,संजय की ठगी की रकम कई सौ करोड़ रुपये है ,एसटीएफ ने विभूतिखंड इलाके से किया गिरफ्तार ।