ब्यूरो,
कर्नाटक-
भाजपा के बाग़ी जगदीश शेट्टर को हराने के लिये येदुरप्पा ने सँभाली कमान-
आज लिंगायतों के सम्मेलन में येदुरप्पा ने कहा की पार्टी ने शेट्टर को CM तक बनाया लेकिन शेट्टर ने ग़द्दारी की,मैं स्वयं हुबली सेंट्रल में रैली करूँगा,PM भी आयेंगे,जगदीश को हराया जायेगा,हुबली सेंट्रल से शेट्टर छः दफ़े के विधायक हैं,टिकट कटने से कांग्रेस में चले गये हैं शेट्टर,हुबली भाजपा का गढ़ माना जाता है,हुबली सेंट्रल पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है !!