हम यदि अनुशासन दिखाएंगे तभी भगवान हमारी मदद करेंगे – केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संकट के दौरान बाजार फिर से खुलने पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स का पालन करने और अनुशासन दिखाने की अपील की है। दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए जारी किए गए नए दिशानिर्देश लागू होने एक दिन बाद केजरीवाल ने यह ट्वीट कर यह अपील की है।

उन्होंने कहा, ”आज से कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं। हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि पूरे अनुशासन से रहें और कोरोना को कंट्रोल में रखें। इसके साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजर भी महत्वपूर्ण हैं। आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। हम अनुशासन से रहेंगे, तो प्रभु हमारी रक्षा करेंगे”

दिल्ली सरकार ने मेट्रो ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी सार्वजनिक परिवहन को खोल दिया है और 65 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नोएडा या गुरुग्राम को छोड़कर किसी भी बाजार में खरीदारी करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, मॉल अभी भी बंद हैं। दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए नवीनतम दिशानिर्देशों में सीमाओं को पार करने के लिए अभी भी मूवमेंट पास की आवश्यकता होगी। 

लॉकडाउन में प्रतिबंधों के कारण अस्त-व्यस्त हो चुके जनजीवन और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ‘आप’  सरकार का यह आदेश कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च-अंत में लागू किए गए लॉकडाउन के 55 दिनों के बाद आया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन-4 को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है और यह 31 मई तक जारी रहेगा। दिल्ली अब लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर निकलने के दूसरे चरण की ओर बढ़ रही है।

केजरीवाल ने सोमवार को, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा को एक यात्री के साथ चलाने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही जहां सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को फिर से खुले रहेंगे। वहीं समय के अनुसार, सभी उद्योगों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *