ब्यूरो,
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) नेटोल दरों में साढ़े तीन से सात फीसदी तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जबकि कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। देशभर के एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद सफर करना और भी महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल दरों में साढ़े तीन से सात फीसदी तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जबकि कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल दर बढ़ाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि टोल दरों में बढ़ोतरी वाहनों की संख्या के आधार पर की गई है। कुछ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहनों की संख्या अधिक है। इस कारण से उनके लिए टोल दरों में साढ़े तीन फीसदी की वृद्धि की गई है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक चार पहिया वाहन काफी ज्यादा है। इस कारण रेट पांच रुपये बढ़ाया गया है। हालांकि, दिल्ली से हापुड़ की चार पहिया वाहनों टोल दर में 6.45 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
उधर, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल दर पांच से सात फीसदी बढ़ाई गई है। मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-बुलंदशहर और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर भी सात फीसदी तक टोल दर बढ़ी हैं।