ब्यूरो,
मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाओं तथा ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से अगले तीन दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार शाम भी तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान पूर्वी दिल्ली में कुछ जगह ओले भी पड़े। मौसम के करवट बदलने से 22 विमानों को दिल्ली की जगह दूसरे हवाई अड्डों पर उतारा गया। वहीं, तापमान में 13 डिग्री तक की गिरावट आई।
मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाओं तथा ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अगले कुछ दिन न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री के आसपास बना रहेगा। हालांकि, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 33.4 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम 17.8 डिग्री रहा, जो सामान्य है।
उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिसके कारण गुरुवार शाम राजधानी में लगातार दूसरे दिन तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने 30 मार्च से 5 अप्रैल के बीच सप्ताह के अधिकांश दिनों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों जैसे पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं से पौधारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। इसने कहा है कि तेज हवाओं और बारिश के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान हो सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 170 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।