ब्यूरो,
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए CM योगी आदित्यनाथ ने आज बाबा काल भैरव की आरती उतारी। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आज मंदिर में सुबह 5 बजे से ही बिजली गुल थी। श्रद्धालु अंधेरे में ही बाबा का दर्शन-पूजन कर रहे थे। इसी दौरान CM योगी भी मंदिर पहुंच गए। उस समय मंदिर में अंधेरा छाया था। मंदिर की बिजली आपूर्ति बाधित थी।
CM ने देखा कि अंधेरे में ही दर्शन का सिलसिला चल रहा है। बिजली गुल होने के बावजूद CM योगी ने भी काल भैरव मंदिर के अंदर गए। बाबा की आरती उतारते हुए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। करीब 10 मिनट तक मंदिर में रुके रहे। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ निकल गए। CM योगी ने बाबा विश्वनाथ का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया।