ब्यूरो,
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से संचालित स्कूलों के लिए 2023 के सत्र में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। बीएचयू के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएचयू के विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं 26 से 30 अप्रैल आयोजित की जायेगी। प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 है।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि बीएचयू के विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 25 फरवरी से आरंभ हो गया थी। इस प्रक्रिया के तहत सेन्ट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल (कमक्षा), सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल (कमक्षा), श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (कमक्षा) और बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर के सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलकेजी, नर्सरी, कक्षा-1 तथा कक्षा-6 में ई-लॉटरी के माध्यम से प्रवेश होगा। ई-लॉटरी के लिए 23 अप्रैल 2023 का दिन निर्धारित किया गया है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 9वीं के लिए 26 अप्रैल तथा कक्षा 11वीं के लिए 27, 28, 29 एवं 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षाएं होंगी। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध है।