ब्यूरो,
Lucknow
ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही युवती के साथ गैंग रेप करने वाले आरोपियों को उम्र कैद
विभूति खंड थाना क्षेत्र में 4 महीने पहले युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना में आरोपियों को उम्र कैद और एक एक लाख का जुर्माना
*बीते 15अक्टूबर को ट्यूशन पढ़ाकर हुसैनगंज जा रही युवती के साथ ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने ekana stadium के पास सुनसान इलाके में गैंग रेप कर चलते ऑटो से फेंक दिया था
ऑटो ड्राइवर इमरान उर्फ मुस्तफा और आकाश द्विवेदी को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा और 1- 1 लाख का जुर्माना लगाया
विभूति खंड में युवती की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस,मुठभेड़ के बाद हुआ था इमरान गिरफ्तार।
Acp विभूतिखंड की टीम ने cctv,mobile record,medical report समेत तमाम सुबूतो को इकट्ठा कर लगाई थी चार्जशीट और कोर्ट में पैरवी के बाद 4 महीने में दोनो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा।