ब्यूरो,
अमेठी में संग्रह अमीन व उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या.
: प्रधानी का चुनाव बना हत्या कारण.
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की तहसील मुसाफिरखाना में तैनात संग्रह अमीन व उसके भतीजे पर सोमवार की देर शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल चाचा भतीजे को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश को देखते हुए अस्पताल व मृतक के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत भद्दौर गांव निवासी सुरेश यादव (50 वर्ष) मुसाफिरखाना तहसील में संग्रह अमीन व अमीन संघ के तहसील महामंत्री थे।सुरेश की मां रामपती देवी भद्दौर की ग्राम प्रधान हैं।
सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे सुरेश अपने भतीजे बृजेश यादव (25 वर्ष ) के साथ फोरव्हीलर से घर जा रहे थे।वे दादरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक दो बाइक से आए चार हमलावरों ने उनके वाहन को रोककर दोनों पर ताबड़तोड़ कई फायर किए और घटनास्थल से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल सीएचसी मुसफिरखाना पहुंचाया जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय लोग हत्या के पीछे गांव की चुनावी रंजिश को वजह बता रहे हैं। जिले के पुलिस कप्तान डॉ इलामारन जी बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहनता जांच की जा रही है।