झांसी के विकासखंड बबीना की ग्राम पंचायत बड़ौरा में मनाया गया अटल भूजल पखवाड़ा

ब्यूरो,

जनपद- झांसी के विकासखंड -बबीना की ग्राम पंचायत- बड़ौरा में डी.आई.पी.- सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन & रिसर्च टीम के द्वारा अटल भूजल पखवाड़ा मनाया गया । अटल भूजल पखवाड़ा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ गांव में जल बचाओ के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही प्रगतिशील किसानों के साथ किसान गोष्ठी की जिसमें किसानों को अच्छी फ़सलें उगाने व सिंचाई की पद्धतियो को बदलने पर किसानों को समझाया गया। साथ ही किसानों को स्प्रिंकलर/ ड्रिप के उपयोग से अच्छी फ़सलों कि पैदावर की जानकारी दी इसके साथ ही कुछ किसानों का ड्रीप, स्पिरिंगलर के लिए किसानों का पंजीकरण कराया गया वहीं संस्था के प्रतिनिधियों ने लोगों को जल गुणवत्ता व जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई। उपरोक्त कार्यक्रम योजना के नोडल श्री मनीष कुमार कनौजिया, आई.ई.सी. एक्सपर्ट मोहम्मद हैदर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया इस मौके पर डी.आई.पी.- सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन & रिसर्च टीम के अटल भूजल योजना के प्रोग्राम मैनेजर श्री इन्द्रसेन वर्मा, वॉलिंटियर श्री मुलायम सिंह, श्रीमती अनीता चौरसिया, ग्राम प्रधान श्री धर्मेन्द्र कुमार,व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *