ब्यूरो,
छात्र नेता प्रभात गुप्ता हत्याकाण्ड की सुनवाई पूरी, फ़ैसला रिज़र्व किया गया
प्रभात गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता ने 88 पेज की लिखित बहस दाखिल की.
छात्र नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड में आज 12 बजे तक आज सुनवाई लखनऊ हाईकोर्ट ने पूरी कर ली, लगातार 7वें दिन बहस हुई. जस्टिस ए आर मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला ने प्रभात गुप्ता हत्याकाण्ड की फ़ैसला रिज़र्व करने का आदेश किया है. राज्य सर्कार, केंद्रीय मंत्री अजय टेनी सहित सभी अभियुक्तों, प्रभात गुप्ता की हत्या के पैरोकार राजीव गुप्ता के पक्ष सुन लिए गए हैं.
राजीव गुप्ता की ओर से लिखित बहस भी आज लखनऊ हाईकोर्ट में 88 पेज की दाखिल हुई है. अब प्रभात गुप्ता हत्याकांड का फ़ैसला रिज़र्व किया गया है…