ब्यूरो.
बिल्डर गोपाल अग्रवाल की फार्चूनर ई रिक्शा चालक को लटका कर थी हजरतगंज में दौड़ी।
बुजुर्ग बिल्डर व व्यापारी गोपाल अग्रवाल के नाम पर है फर्चुनर UP 32 DV 8008 का रजिस्ट्रेशन।
उनका चालक गाड़ी लेकर था निकला।
टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा चालक को गाड़ी में लटका कर था भागा।
रिक्शा चालक की मौत पर पुलिस ने 304 ए समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुरू की पड़ताल।
CCTV फुटेज के जरिए पुलिस ने इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में घटना में प्रयुक्त फर्चुनर को किया बरामद।
वहीं आरोपी चालक की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस।00Ws\x