ब्यूरो,
हापुड़ में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित लड़की की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी कक्षा 11 की छात्रा है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है। करीब 6 महीने पहले बेटी के मोबाइल पर एक लड़के का फोन आया। जिसने अपना नाम अमन बताया और फोन पर बात करने लगा। बेटी ने जब फोन करने का विरोध किया। तब बेटी के स्कूल आते-जाते समय पीछा करने लगा। बहला-फुसलाकर नोएडा में अपने कमरे पर ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया।
आरोप है कि आरोपी ने बेटी के नग्न अवस्था में फोटो खीचें और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियां देकर अनेक बार रेप किया। पीड़िता को धर्म परिर्वतन कर निकाह करने की धमकी दी। पीड़िता ने धर्म परिवर्तन से मना किया तो आरोपी अलीखान ने धमकी दी कि तेरे टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।