क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी को जान से मारने की धमकी

ब्यूरो,

क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने दी है। दरअसल, एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने बिजनेस के नाम पर जया से 10 लाख रुपए लिए थे।

बिजनेस शुरू न करने पर जया ने रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उनके साथ बदसलूकी भी की। दीपक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी का कहना है कि मामले से उनका कोई लेना देना है। वह मानहानि का केस करेंगे।

क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर आगरा के थाना शाहगंज इलाके की मानसरोवर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पारीख स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीख के पिता कमलेश पारीख का जूते का व्यवसाय है। मेरी बहू जया भारद्वाज ने इसमें पार्टनरशिप के लिए ऑनलाइन लीगल एग्रीमेंट किया था। नेट बैंकिंग के जरिए आरोपियों को 7 अक्टूबर 2022 को 10 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने पैसा हड़प लिया है।

लोकेंद्र चाहर ने शिकायत में बताया है कि आरोपी कमलेश पारीख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य क्रिकेट टीमों के मैनेजर रहे हैं। बेटा ध्रुव पारीख की आगरा में एमजी रोड पर पारीख स्पोर्ट्स के नाम से फर्म है। पैसा वापस मांगने पर आरोपी अपनी ऊंची पहुंच होने का हवाला देकर धमकी दे रहे हैं।

आरोप है कि आरोपी गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मामले को दर्ज कर थाना हरीपर्वत पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में पुलिस फर्म के मालिकों की भी जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *