ब्यूरो,
लखनऊ में जानकीपुरम के सीता विहार कालोनी में मंगलवार रात सर्राफ को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के वक्त वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बुधवार को पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है।
बदमाशों की तलाश में दबिश, CCTV खंगाल रही पुलिस
जानकीपुरम निवासी सर्राफ सुदर्शन की पत्नी रंजना ने बुधवार को जानकीपुरम थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रंजना के मुताबिक पति के दुकान से लौटकर घर के बाहर बाइक ही रोके थे कि इस बीच सफेद रंग की कार सवार कुछ लोग आए। उन्होंने पति को गोली मार दी। गोली की आवाज और पति की चीख की सुनकर बाहर आकर देखा तो सुदर्शन जमीन पर लहूलुहान पड़े थे।
पड़ोसियों की मदद से उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पति के हाथ में एक छोटा बैग था। जिसमें मोबाइल और दुकान की चाबियां थीं जो गायब थी। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।