ब्यूरो,
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की। इसमें गृह सचिव, NIA,CRPF-BSF के अधिकारी और LG मनोज सिन्हा मौजूद रहे।
अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों और अलगाववादियों को मदद और बढ़ावा देने वाले नेटवर्क को खत्म करने की जरूरत है।
यह मीटिंग जम्मू के सिधरा में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुलाई गई। इसमें 4 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद ही, गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया।