प्रमुख सचिव का निजी डाटा हैक कर रंगदारी मांगने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट

ब्यूरो,

प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव का निजी डाटा हैक कर रंगदारी मांगने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट

*साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मास्टरमाइंड सत्यप्रकाश को अरेस्ट कर जेल भेजा

*इकाना सिटी, गोमतीनगर विस्तार निवासी सत्यप्रकाश जल जीवन मिशन में आईटी कंसल्टेंट के पद पर कर रहा था काम

*प्रमुख सचिव के लैपटॉप की खराबी दूर करने के बहाने पासवर्ड मांग कर किया था डाटा हैक

*पूर्व में अरेस्ट हुए तीन आरोपियों की मेल आईडी भी हैक कर दे रहा था करतूत को अंजाम

*सत्यप्रकाश ने करतूत में नाबालिग बच्चे को भी किया था शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *