आलोक वर्मा, जौनपुर,
स्व. मक्खन सोनकर का पुत्र जो 23 वर्ष का था निवासी आराजी भूपत पट्टी,निकट अहमद खान मंडी,जौनपुर की 25 नवम्बर को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। मक्खन सोनकर की एक साल पहले ही मृत्यु हो गई थी और अब इकलौते पुत्र की दुःखद मृत्यु से क्षेत्र में दुःख व्याप्त हो गया है। परिवार में माँ और दो बहनें हैं। परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य के न रहने से जीवन यापन का संकट हो गया है।
शासन से मदद की उम्मीद है किंतु अभी तक कोई सहायता प्रदान नही की गई है।