ब्यूरो,
प्रयागराज
मौलाना जौहर विवि से पुलिस हटाने की मांग को लेकर याचिका-
सपा नेता आजम खान ने इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका,याचिका में विवि परिसर में तैनात पुलिस बल को हटाने की मांग,पुलिस बल की तैनाती से विवि के पठन पाठन में आ रही दिक्कत।जिला प्रशासन से कई बार मांग के बावजूद नहीं हटाई गई पुलिस,पुलिस की तैनाती से विवि परिसर में भय और डर का माहौल,अगले सप्ताह याचिका पर हो सकती है सुनवाई,नगर पालिका की सफाई मशीन मिलने के बाद से तैनाती.