ब्यूरो,
शामली। सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या का मामला,पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्त को अरेस्ट कर भेजा जेल,दलित महिला से गांव के दबंगों ने दुष्कर्म किया था,विरोध करने पर महिला की थी गला दबाकर हत्या,मुख्य आरोपी शांतुल और नीटू को किया गिरफ़्तार,सदर कोतवाली के काबड़ौत गांव की घटना।