“ अब उत्तराखंड बचाने की बारी ” # दीपावली महोत्सव में दिखा उत्तराखंड का रंग

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

“ अब उत्तराखंड बचाने की बारी ” #

दीपावली महोत्सव में दिखा उत्तराखंड का रंग

देहरादून । जिन उद्देश्यों को लेकर राज्य का निर्माण हुआ आज भी वह उद्देश्य पूरे नहीं हो पा रहे है , एक संघर्ष हुआ राज्य बनाने को अब उत्तराखंड बचाने की बारी है यह बात वीर सिंह पवाँर ने कही वह आज दीपावली के अवसर पर आयोजित दीपावली महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा संघर्ष अब सम्मान के लिए होगा । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र नेगी ने कहाँ कि आज उत्तराखंड आवाज़ दे रहा है भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए ज़रूरत है सबको साथ आने की साथ खड़े होने के साथ साथ चलने की । उन्होंने कहाँ अगर आज नहीं जागे तो फिर कभी नहीं जागेंगे । श्री नेगी ने अपने सम्बोधन में याद दिलाया की जब राज्य बनाने का संघर्ष हो रहा था तब जो लोग कही नहीं थे आज वही सत्ता के शीर्ष पर है यही करण है की उन्हें संघर्ष से मिले राज्य के मायने नहीं समझ में आ रहे है अब समझाने की बारी है ।अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने सबसे आग्रह किया की आइए उत्तराखंड को बचाए नहीं तो पछताने के सिवा कुछ नहीं बचेगा । उत्तरा पंत बहुगुणा ने अपने सम्बोधन में कहाँ की आज रावण राज है राम राज के लिए सबको साथ आना पड़ेगा तभी उद्देश्य पूरे हो पाएँगे । कार्यक्रम को प्रकाश थपलियाल , उत्तर पंत बहुगुणा , उमा सिसोधिया , बीबी पवाँर , अमित श्रीवास्तव , रवि सरन सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम को गजेंद्र रावत और संजय श्रीवास्तव ने संचालित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *