अगले 48 घंटे यूपी में जमकर होगी बारिश, गर्मी और उमस से राहत, मौसम हुआ ठंडा

ब्यूरो,

यूपी पर सितंबर जाते हुए भी बादलों की मेहरबानी बनी रहेगी। बादल छाए रहेंगे लेकिन बीच-बीच में हल्की धूप भी खिलेगी। तापमान काबू में रहेगा। गर्मी और उमस से फिलहाल राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने इसके आसार जताए।

यूपी पर सितंबर जाते हुए भी बादलों की मेहरबानी बनी रहेगी। बादल छाए रहेंगे लेकिन बीच-बीच में हल्की धूप भी खिलेगी। तापमान काबू में रहेगा। गर्मी और उमस से फिलहाल राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने इसके आसार जताए हैं। वहीं बुधवार को कई इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम ठंडा रहा। तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी के साथ लोगों को केवल गर्मी से ही नहीं बल्कि उमस से भी राहत मिल गई है। बारिश के बाद मौसम में ठंडक से लोगों को राहत मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में अभी बादल छाए हुए हैं। बुधवार को तेज बारिश का अनुमान था। यह सुबह से शाम तक कई हिस्सों में हुई। अगले तीन दिन भी अच्छी बारिश का अनुमान है। 24 सितंबर तक 24 घंटों में एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है। आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है। इधर बुधवार को तापमान धड़ाम हो गया। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री गिरकर 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहकर 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 97 रहा। मौसम विभाग ने सुबह 8.30 तक 5.2 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की है।

दिन-रात में सिर्फ 2.8 डिग्री का अंतर बुधवार को दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं रह गया। 2.8 डिग्री का अंतर रह गया है। यानि मौसम बेहद सुहाना है, गर्मी की छुट्टी हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को संभावना जताई थी कि अगले 6 दिन बारिश रहेगी। इसी के चलते लोगों को राहत है कि आने वाले 48 घंटों तक अभी बारिश रहेगी। बता दें कि जाते हुए मॉनसून में जितनी बारिश देखने को मिली है उतनी बारिश पिछले कुछ महीनों में यूपी के कई जिलों में नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *