ब्यूरो,
यूपीSTFको मिली कामयाबी, पेपर लीक कराने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार
वर्ष-2021 में उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित SSSC-2021 परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले मास्टर माइण्ड/अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना व 2,00,000/- का पुरस्कार घोषित सैयद सादिक मूसा एवं 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित योगेश्वर राव को Stf ने किया गिरफ्तार
Stf द्वारा गिरफ्तार किए गए अभ्युक्त सैयद सादिक मूसा थाना अकबरपुर, अम्बेडकरनगर मूलपता ग्राम बड़ागॉव शाहगंज, थाना-शाहगंज, जौनपुर व
योगेश्वर राव उर्फ राजू भड़सर, थाना-बिरनो, गाजीपुर हाल पता बी-2487 जैन मन्दिर के पास बी-ब्लाक इन्दिरानगर, थाना लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे है
Stf ने इन दोनों अभ्युक्तो को पालिटेक्निक चौराहे से पूर्व बांसमण्डी के पास थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ से किया गिरफ्तार
उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को एसटीएफ उत्तराखण्ड को विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा की जायेगी।