ब्यूरो,
नोएडा
सीपी नोएडा अलोक सिंह ने लिया संज्ञान,सीपी के निर्देशन में नोएडा पुलिस को कड़ी कार्यवाही।
गनर की फौज लेकर चलने वाला पवन पांडेय अरेस्ट,नोएडा की सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया,स्पा सेंटर में सर्विस को लेकर मारपीट की थी,स्पा सेंटर में स्पा कर्मचारी से पवन ने मारपीट की,गनर का रौब दिखाकर कर्मचारियों को धमकी दी,कर्मचारियों से की जा रही थी अनावश्यक डिमांड.