ब्यूरो,
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित “कूनो नेशनल पार्क” में जल्द ही देशवासी अफ्रीकी चीतों की दहाड़ सुन सकेंगे और उनका दीदार कर सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका के आठ चीतों को एक खास विमान से भारत लाया जाएगा।
नामीबिया से चीते भारत लाने के लिए विमान में विशेष व्यवस्था की गयी है। इसके लिए विमान की सीटें निकालीं गयीं हैं, जिससे चीते आराम से यात्रा कर सकें। PM मोदी अपने जन्मदिन के दिन के मौके पर इन चीतों को MP में जंगल में छोड़ेंगे। चीतों के भारत आने की तैयारियां नामीबिया में अंतिम दौर में हैं।