ब्यूरो,
जनपद में अवैध रूप से संचालित वाहनों के सम्बंध में ज़िलाधिकारी हुए सख्त, दिए अवैध वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
शहर के 6 पाइंट पर परिवहन, परिवहन निगम, पुलिस व मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीमो के द्वारा 7 दिन तक चलाया जाएगा सघन अभियान
अवैध वाहनों पर कार्यवाही के समय यात्रियों की सुविधाओ का दे विशेष ध्यान, वैकल्पिक बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को पहुँचाए उनके गन्तव्य स्थान
लखनऊ शहर में अवैध रूप से संचालित वाहनों के सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा शिविर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद लखनऊ शहर के अन्दर पूर्वाचल के विभिन्न मार्गों (जैसे-बाराबंकी. गोण्डा, बहराइच, सुमरियागंज, बस्ती, फैजाबाद अकबरपुर, आजमगढ़, सुल्तानुपर, आजमगढ इत्यादि) एवं अन्य विभिन्न प्रमुख मार्गों (यथा-आगरा, मथुरा, दिल्ली वाया आगरा एक्सप्रेस वे रायबरेली, सुल्तानपुर जौनपुर, वाराणसी, पलिया, लखीमपुर आदि) मार्गों पर अवैध रूप से अनियंत्रित वाहनों का निर्वाध रूप से संचालन हो रहा है जो कि निम्नवत है:-
1.शहीदपथ/चिनहट
2.अवध चौराहा
3.अहिमामउ
4.रेजीडेन्सी कैसरबाग
5.सीतापुर रोड मड़ियांव
6.तेलीबाग पीजीआई
साथ ही लखनऊ-अयोध्या, लखनऊ-सीतापुर, लखनऊ- हरदोई, लखनऊ-कानपुर एवं लखनऊ रायबरेली, लखनऊ दिल्ली आगरा एक्सप्रेस वे मार्गो पर अवैध वाहनों का संचालन विभिन्न मार्गों पर परिवहन निगम की बसों के समानान्तर प्रतिदिन / नियमित रूप से हो रहा है। जिससे लखनऊ शहर से प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाली एवम् विभिन्न स्थानों को जाने वाली अवैध रूप से संचालित वाहनों के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रसारित सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना भी की जा रही है, जिससे जनमानस में सदैव भय की आशंका उत्पन्न रहती है जिस पर भी नियंत्रण किया जाना आवश्यक है। जिसके सम्बन्ध में एआरटीओ उदित नारायण द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 486 बस/मिनी बसों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही, 213 बस/मिनी बसो को सीज करने की कार्यवाही, धारा 86 के अंतर्गत 254 बसों/मिनी बसों के चालान व 84.68 लाख का शमन शुल्क प्राप्त किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पुलिस प्रशासन व मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम बनाकर अवैध वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए 7 दिन का सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। ज़िलाधिकारी ने बताया कि यह संयुक्त टीमें (1.शहीदपथ/चिनहट 2. अवध चौराहा 3. अहिमामउ 4. रेजीडेन्सी कैसरबाग 5. सीतापुर रोड मड़ियांव 6. तेलीबाग पीजीआई) अपने अपने पाइंट पर अवैध संचालित वाहनों पर कार्यवाही करते हुए अवैध वाहनों को सीज/चलानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी। ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि अवैध वाहनों का संचालन कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यवाही किये गए अवैध वाहनों में उपस्थित यात्रियों को उनके गन्तव्य स्थान पर पहुचाने हेतु वैकल्पिक बसों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधा न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निगम अपने अड्डो/कार्यशालाओं में सुरक्षित अभिरक्षा में उक्त सीज बसों को खड़ा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक बसों में चढ़ाने व उतारने में मजिस्ट्रेट/पुलिस के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उक्त बैठक में आरटीओ प्रवर्तन, समस्त एआरएम व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।