ब्यूरो,
अम्बेडकर में लोकगायिका प्रतिमा यादव ने ‘प्रतिमा चाय मंत्रालय’ के नाम से टी-स्टॉल खोल लिया है। प्रतिमा जिला पंचायत सदस्य भी हैं। इसके अलावा उन्होंने बीएड और नेट भी पास कर रखा है।
यूपी के अम्बेडकनगर की जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने बीएड और नेट कर रखा। वह लोकगायिका के रूप में भी काफी मशहूर हैं लेकिन अभी एक नई वजह और अलग वजह से चर्चा में आ गई हैं। प्रतिमा ने अम्बेडकरनगर में टी-स्टॉल खोला है और इसे नाम दिया है ‘प्रतिमा चाय मंत्रालय’।