ब्यूरो,
राजधानी में हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। फुटकर बाजार में सोमवार को को परवल 70-80 रुपये किलो और भिंडी 50 रुपये किलो बिकी। इसके अलावा तोराई, लौकी 40-50 रुपये किलो भाव हो गया।
राजधानी में हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। फुटकर बाजार में सोमवार को को परवल 70-80 रुपये किलो और भिंडी 50 रुपये किलो बिकी। इसके अलावा तोराई, लौकी 40-50 रुपये किलो भाव हो गया। इससे आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है।
फतेहगंज में सब्जी विक्रेता सुरेश सोनकर ने बताया कि लौकी, तोराई, भिंडी की कम आवक के कारण भाव पांच रुपये प्रतिकिलो बढ़ गया है। शिमला मिर्च तो अब लोग खरीदने से कतरा रहे हैं। शिमला मिर्च 150 रुपये किलो बिक रही है, जबकि कद्दू के दाम 60 रुपये किलो हैं। दुबग्गा सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता नजमुद्दीन राईनी ने बताया कि बारिश के कारण लोकल सब्जियां खराब हो गई है। इससे मंडी में कम आवक के कारण हरी सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं।
फुटकर बाजार में सिर्फ सब्जियां ही नहीं, फलों के भाव भी बढ़े हैं। अनार से महंगा इस समय सेब है। फुटकर दुकानदार सेब 220 रुपए किलो है। तो, वहीं अनार 120 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं केला 75 रुपये दर्जन बिक रहा है। इसके अलावा मौसमी 50 रुपये किलो और आम 80-120 रुपये किलो बिक रहा है।
दुबग्गा थोक मंडी और फतेहगंज व आलमबाग फुटकर मंडी में सब्जियों के दाम
सब्जी दुबग्गा थोक मंडी फतेहगंज आलमबाग 25 जुलाई को औसत रेट
परवल 40-50 70-80 70 60
भिंडी 35 40 50 50 40
शिमला मिर्च 100-110 140 150 120
लौकी 25-30 40-50 45 40
तोराई 25-30 40-50 45 40
आलू 20 30 30 25
टमाटर 25-30 40 40 30
कद्दू 40 50- 60 50 40
नींबू 50-60 80-90 80-90 60
नोट- फतेहगंज व आलमबाग फुटकर मंडी के दाम