ब्यूरो,
हरिद्वार। कांवड़ियों के दो गुटों की आपसी जंग में सड़क पर फ़ौजी की हत्या ।
फ़ौज का जवान छुट्टी पर घर आया था और उत्तर प्रदेश के सिसौली गाँव का निवासी था । गाँव के युवकों के साथ वह भी कांवड़ लेकर हरिद्वार गया था जहां पानीपत के कांवड़ियों के एक गुट से मोटरसाइकिल रेस करने के क्रम में हिंसक झड़प शुरू हो गई । लाठी डंडों के दुर्घर्ष मुक़ाबले का अंत फ़ौजी के दम तोड़ने से हुआ ।
औसतन कांवड़ियों के मामलों में फूंक फूंक कर कदम रख रही पुलिस को मुक़दमा दर्ज करना पड़ा और कुछ कांवड़ियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है ।