ब्यूरो,
ताजनगरी आगरा में दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्था ।।
मोबाइल की टॉर्च में तीमारदार ढूढ रहा अपना मरीज ।।
अंधेरे में गर्भवती महिला को लगाई जा रही ड्रिप,दूसरी महिला के ड्रिप लगाने की तैयारी।।
गर्मी से बेहाल गर्भवती महिलाएं हाथ मे कागज का गत्ता लेकर कर रही हवा ।।
लापरवाह स्वास्थ्य आधिकारी और कर्मचारी कर रहे महिला व अजन्मे के जीवन से खिलवाड़ ।।
डिप्टी सीएम के सख्त रवैये के बाद भी नही सुधर रहा स्वास्थ्य महकमा।।
अंधेरे में इलाज कराती गर्भवती महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल।।
डॉक्टर व फार्मासिस्ट की अनदेखी से गर्भवती महिलाओं को हो रही काफी परेशानी ।।
जिम्मेदारों की लापरवाही से योगी सरकार की हो रही किरकिरी ।।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैया का बताया जा रहा है वायरल वीडियो ।