ब्यूरो,
पीडब्ल्यूडी में रद्द होंगे 59 मनमाने तबादले
कई और अफसरों पर लटके की सस्पेंशन की तलवात
जांच रिपोर्ट में तबादले में हुई गड़बड़ियां पाई गई
कुछ माह पहले तैनाती पाने वालों का तबादला कर दिया गया
नियमों को ताक पर रखकर 59 अभियंताओं के किए गए थे तबादले
समूह ग और ख के 59 ऐसे अफसरों के स्थानांतरण कर दिए गए जिनमें नियमों सीएम व मंत्री का अनुमोदन लिया जाना आवश्यक था
इन सभी तबादलों को निरस्त किया जाएगा