ब्यूरो,
स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार अमृत महोत्सव के तहत यूपी में बहुत ही खास ढंग से मनाया जाएगा। योगी सरकार ने इसके लिए तैयारी की है। जश्न की शुरुआत आज से हो जाएगी।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही खास होगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए व्यापाक तैयारी की है। इस सिलसिले की शुरुआत मंगलवार 19 जुलाई को बलिया में मंगल पाण्डेय की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम से होगी। फिर बुधवार 20 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। 23 जुलाई को उन्नाव में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम होगा।
इसके बाद आगामी नौ अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ मनाई जाएगी। 19 अगस्त को बलिया में चित्तू पाण्डेय के नेतृत्व में स्वतंत्र सरकार के गठन की स्मृति में विशिष्ट आयोजन होगा। यह सारे कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर विकास खण्ड में 75-75 पीआरडी जवान अपने गणवेश में तिरंगा लिये साइकिल रैली निकालें। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व युवक मंगल दलों द्वारा मैराथन का आयोजन हो।
प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र पर न्यूनतम 75 किसानों को पौध और तिरंगे भेंट किए जाएंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को अमृत महोत्सव से जोड़कर बच्चों का सस्वर राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान कराए जाएंगे। 11 से 17 अगस्त के दरम्यान स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाए जाने की शुरुआत होगी। पहले दिन यानि 11 अगस्त को स्कूलों में झण्डा गीत का गायन होगा। तिरंगे के सफर पर आधारित प्रदर्शनी, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता होंगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी जिलों में गरिमामयी आयोजन होंगे, जिसमें ‘सेल्फी विद तिरंगा’ जैसे युवाओं के रुचिकर कार्यक्रम इसमें अवश्यक हों। इस पूरे सप्ताह के दौरान हर दिन हर शहीद स्मारक पर कम से कम आधा घण्टा पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों का वादन होगा।