महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव:महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा

ब्यूरो

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएण देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि BJP को कुल 134 वोट मिले हैं.

वहीं सत्तारूढ़ सहयोगी राकांपा (NCP)शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते हैं. कांग्रेस के मात्र एक उम्मीदवार को जीत मिली. बीजेपी की तरफ से श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे, प्रसाद लाड और राम शिंदे ने बाजी मारी है. शिवसेना प्रत्याशी सचिन अहीर और अमश्य पड़वी, और एनसीपी के एकनाथ खडसे और रामराजे नाइक निंबालकर जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *