पूरे देश में कल अंतराष्ट्रीय योग दिवस, तैयारियां पूरी

ब्यूरो

पूरे देश में कल अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. देश में जगह जगह इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. इस साल देश में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. जैसा की हम सभी जानते है कि योग से मनुष्य स्वस्थ रहता है, साथ ही फिट रहकर वो लंबे जीवन को प्राप्त करता है. साथ ही यदि नियमित योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लिया जाए तो कई प्रकार के रोगों से खुद को बचाया जा सकता है साथ ही शरीर में ऊर्जा बरकरार रहती है.

21 जून को मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय योग दिवस

समूचे विश्व में 21 जून योग दिवस मनाया जाता है. 21 जून को ही योग दिवस मनाए जाने के पीछे भी कई कारण है. दरअसल इसके पीछे की मुख्य वजह ये है कि, 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे लोग ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं.

पीएम मोदी करेंगे दक्षिण भारत में योग
पीएम मोदी इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी के साथ पीएम ने ट्वीट कर सभी से योग करने की अपील भी की है. एक ट्वीट में पीएम ने लिखा कि कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस बार ये आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा. आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं.

सीएम योगी भी योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कल सीएम योगी योग करेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में योग करेंगे.

पूरे विश्व में तैयारी जोरों पर है.

विश्व के कई हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी जोरों पर है, कल यानी 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा.

इस बार की ये है थीम

इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का थीम ‘मानवता के लिए योग’ (yoga for humanity) है. इसी थीम के साथ कल पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *