ब्यूरो,
Bye Bye स्लो नेटवर्क !,
कैबिनेट से 5G स्पेक्ट्रम को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगी सेवा.
5G Spectrum Approval :
देश के नागरिकों को जल्द ही स्लो नेटवर्क से छुटकारा मिलने वाला है. देश में जल्द ही 5G की सेवाएं शुरू हो जाएंगी. कैबिनेट बैठक से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन को मंजूरी दे दी है. यानी कि अब लोगों को 4G के स्लो नेटवर्क से छुटकारा मिलेगा और स्मार्टफोन में 5G की स्पीड जल्द मिलने लगेगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में 5G स्पेक्ट्रम को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन अब फाइनली इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और जल्द ही 4 जी के अलावा देश में लोगों को 5 जी की स्पीड का डोज मिलेगा…