ब्यूरो,
निगोहा के एक गांव की नाबालिग छात्रा से कोचिगं संचालक के भाई ने किया धमकाकर दुराचार
छात्रा का आरोप है एक साल पहले कोचिग में पढने जाने के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया अश्लील फोटो
जिसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर घर बुलाकर कोचिगं संचालक के भाई ने किया दुराचार
दुराचार के दौरान दबंग ने फिर से बनाया छात्रा का अश्लील वीडियों
आरोपी की धमकियों से अजीज छात्रा ने परिजनो से बताई आपबीती
पीड़ित पिता का आरोप निगोहां पुलिस से शिकायत के बाद भी नही हुयी कार्यवाही
पुलिस ने घटना क्षेत्र मोहनलालगंज बताकर बिना कार्यवाही टरकाया
जब कि सूबे के मुखिया व डीजीपी ने महिला पीड़ितो के मामले में कही भी मुकदमा दर्ज करने के दे रखे है निर्देश
मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे पीड़ित पिता को मिला त्वरित न्याय
आरोपी पर मोहनलालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार।