ब्यूरो,
तालिबानी फरमान के बाद बुर्के में न्यूज पढ़ रहीं एंकर, भारत ने गलत बताते हुए कहा- आदेश वापस ले अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने देश की सभी महिला टीवी एंकरों को ऑन-एयर होने के दौरान अपना चेहरा ढंकने का आदेश दिया था जो की लागू भी हो गया है. भारत ने इस फैसले को बदलने की अपील की है. UNSC ने भी इसे मानव अधिकारों और देश में महिलाओं और लड़कियों के मौलिक स्वतंत्रता का हनन बताया है. कई मानवाधिकार आयोग के कार्यकर्ताओं ने तालिबान के इस आदेश की निंदा की है. तालिबान ने ये भी कहा है कि बाहर जाते समय महिलाओं को खुद को पूरा ढंकना होगा.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तालिबान ने आदेश दिया था कि महिला एंकर चेहरा ढंककर खबर पढ़ें. इस आदेश के बाद कुछ महिला टीवी एंकर चेहरा ढंककर खबर पढ़ती नजर आईं थीं. शुरुआत में तो इस आदेश को कुछ नाम मात्र के मीडिया संस्थानों ने माना था, लेकिन, सख्ती के बाद इसे सब पर लागू कर दिया गया. अब मीडिया संस्थानों में महिला टीवी एंकर्स अपने चेहरे को ढंककर खबर पढ़ रही हैं.