ब्यूरो,
लखनऊ – एस एन साबत डीजे पावर कारपोरेशन के निर्देश निर्देशन में उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश में बिजली की चोरी करने वालों पर कसा गया शिकंजा।
88 प्रवर्तन दलों द्वारा 19058 परिसरों की की गई चेकिंग।
9484 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करते पकड़ा गया जिनके खिलाफ दर्ज की गई एफ आई आर ।
1804 उपभोक्ताओं द्वारा अनियमितता पाए जाने पर विधुत खण्ड को भेजी गई रिपोर्ट।
5 किलोवाट से ऊपर की बड़ी चोरी करने वाले 539 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई।