ब्यूरो,
चन्दौली
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चंदौली पहुंच कर पुलिसिया ज़ुल्म के शिकार पीड़ित यादव परिवार से मुलाकात की
मृतक निशा के परिजनों से भी मिले अखिलेश
परिजनों से मुलाकात कर अखिलेश ने सांत्वना दी
अखिलेश ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
HC के जज की निगरानी में जांच हो-अखिलेश
पुलिस, उसकी जांच पर भरोसा नहीं-अखिलेश
पुलिस का इस्तेमाल कर रही सरकार-अखिलेश
‘चंदौली-ललितपुर घटना के आरोपियों पर चले बुल्डोजर’,आरोपी पुलिसवालों पर कब चलेगा बुल्डोजर?-
‘BJP मस्जिद मुद्दा उठाकर जनता को गुमराह कर रही’.,’बेरोजगारी-महंगाई से ध्यान हटाने के लिए मस्जिद मुद्दा’ उठाया गया , ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है भाजपा -अखिलेश