ब्यूरो,
जेल में ही मनेगी आज़म खान की ईद
सीतापुर जेल में बन्द सपा वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की ईद अबकी बार भी जेल में ही मनेगी,72 मुकदमों में से 71 में जमानत मिलने के बाद आखरी मुकदमे की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है जिसमे राज्य सरकार ने कुछ तथ्य पेश करने के लिए मोहलत मांगी है जिसमे कोर्ट ने 4 मई की डेट दी है और ईद 2 मई या 3 मई की होनी है,हालांकि अंदाजे लगाए जा रहे थे कि शायद अबकी बार ईद पर आज़म खान अपने परिवार के साथ अपने घर होंगे मगर ऐसा नही हो सका,