NCB दिल्ली जोन की गुप्त सूचना के आधार पर व्यापक छापेमारी, भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

ब्यूरो,

बुधवार, 27 अप्रैल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) दिल्ली जोन ने गुप्त सूचना के आधार पर व्यापक छापेमारी की. बड़े पैमाने पर की गई इस रेड में NCB को भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक NCB ने 50 किलोग्राम हेरोइन और 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ बरामद किया है.

इसके अलावा NCB ने भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया है. छापे में NCB ने 30 लाख रुपए और नोट गिनने की मशीन बरामद की है. दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को शाहीन बाग और जामिया इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी.

गोपनीय इनपुट के आधार पर NCB ने शाहीन बाग और जामिया इलाके में बड़े पैमाने पर छापेमारी की और नकदी, मादक पदार्थों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. इस छापेमारी को लेकर जानकारी देते हुए NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि शाहीन बाग और जामिया इलाके में बड़े पैमाने पर ड्रग्स कारोबार के तालिबानी आउटफिट्स सक्रिय थे.इसे लेकर कई इनपुट्स एनसीबी के हाथ लगे और बड़े पैमाने पर इलाके में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया की इस दौरान एक ही घर से 50 किलो हेरोइन बरामद किया गया. अफगानिस्तान-पाकिस्तान-दुबई नेक्सस का खुलासा करते हुए DDG ने बताया कि NCB की इस रेड में 350 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *