ब्यूरो,
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर शेख सजाद को केंद्र सरकार ने यूएपीए के तहत आतंकी घोषित कर दिया है। वह जम्मू कश्मीर में युवाओं को गुमराह करने का काम करता है। वह पत्रकार की हत्या का आरोपी भी है।
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों में से एक शेख सजाद को केंद्र सरकार ने यूएपीए 1967 के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने लश्कर कमांडर पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। मंत्रालय के मुताबिक वह जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह कर आतंक के रास्ते पर लाने का काम करता था। इसके अलावा हथियार और गोलाबारूद की बरामदगी मामले में वह फरार था।