ब्यूरो,
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचना आवश्यक है- सांसद राजेश वर्मा
लहरपुर सीतापुर- प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा है कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेला उन्हीं योजनाओं का एक हिस्सा है यह उदगार सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ने लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में उपस्थित मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनेवा जाने वाला मार्ग मैंने देखा है पूरी तरह जर्जर है इसके चलते मरीजों को आने वा जाने पर नाना प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि यह मार्ग एक माह में बनकर तैयार हो जाएगा इसके लिए मैंने लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने उपस्थित मरीजों से कहा की आयोजित इस मेले में जहां सभी प्रकार के फिजीशियन डॉक्टर मौजूद हैं सभी प्रकार की जांचें एक जगह उपलब्ध है इसका लाभ प्रत्येक मरीज को लेना चाहिए कार्यक्रम को जिन अन्य लोगों ने संबोधित किया उनमें भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर प्रमुख रूप से शामिल थे इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे