किसकी बनेगी सरकार! इस बात को लेकर बाइक और टेंपो की लगी शर्त

ब्यूरो,

किसकी बनेगी सरकार इस बात को लेकर बाइक और टेंपो की लगी शर्त

सपा सरकार नही बनी तो शर्त में युवक हार गया मोटर साइकिल,

अखिलेश यादव ने बुलाकर किया सम्मानित और दिया मोटर साइकिल से बड़ा तोहफा,

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में किसकी सरकार बनेगी इस बात को लेकर दो दोस्तों ने आपस में बाकायदे स्टांप पेपर में लिखकर शर्त लगाई कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो मैं अपनी मोटर साइकिल तुमको दे दूंगा और दूसरे दोस्त ने शर्त लगाई कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो मैं अपना टेंपो तुम्हारे नाम पर कर दूंगा,

लेकिन 10 मार्च को नतीजे आने के बाद जब यह साफ हो गया कि अब भाजपा की सरकार बनेगी तो सपा पक्ष में शर्त लगाने वाले युवक ने अपनी मोटर साइकिल शर्त के मुताबिक ससम्मान दूसरे पक्ष को दे दी और इस तरह से बाजी हार गया लेकिन सोशल मीडिया में यह खबर लगातार ट्रोल कर रही थी,

जब इसकी भनक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लगी तो उन्होंने बांदा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर मोटर साइकिल दांव में लगाने वाले युवक को बीती रात लखनऊ बुलाया और उन्होंने युवक से मुलाकात कर सम्मानित किया,

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा के पक्ष में दांव में हारी मोटर साइकिल के बदले उसे नई गाड़ी खरीदने के लिए पैसे दिए और शर्त न लगाने की हिदायत दी,

यह जानकारी समाजवादी पार्टी की जीत पर शर्त लगाने वाले अवधेश कुशवाहा ने स्वयं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *