ब्यूरो,
कल रात में ट्रक अनियंत्रित होकर कबाब, पराठा की दुकान जो नाली के बाहर तक अतिक्रमण था को तोड़ते हुए बिजली के पोल से टकरा गई । किसी के हताहत होने की जानकारी प्राप्त नही है। चर्चा में था कि इस कबाब की दुकान के कारण हमेशा यातायात जाम रहता है स्थानीय पुलिस भी नजरअंदाज करती हैं तो ऊपर वाले ने व्यवस्था बना दिया।