बाबा रामदेव ने हार रहे नेताओं को योग करने की दी नसीहत, बोले-कम होगी टेंशन

ब्यूरो,

पांच राज्‍यों के चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। इसमें यूपी और उत्‍तराखंड में बीजेपी की दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनती नज़र आ रही है। ऐसे में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने हार रहे नेताओं को नसीहत देते योग करने की सलाह दी। एएनआई से बात करते हुए एक प्रश्‍न के उत्‍तर में उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग नए नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करते हैं लेकिन वे थोड़ा-बहुत नुकसान तो कर सकते हैं, सफल नहीं हो सकते। इस चुनाव ने यह बता दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि मैं तो इस चुनाव में मात खाए, मातम मना रहे नेताओं को, जिनका बीपी डाउन है, जिन्‍हें नींद नहीं आ रही है, उन्‍हें सलाह दूंगा कि थोड़ा योगाभ्‍यास करें। जो लोग आज योगधर्म, राष्‍ट्रधर्म के मार्ग पर चल रहे हैं वही आगे बढ रहे हैं इसलिए सब योग करें और स्‍वयं को नियंत्रित करें। बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों ने कुछ जातियों और मत-पंथों को अपना गुलाम समझ लिया था लेकिन अब ये सारे तिलिस्‍म टूट रहे हैं। अब भारतीय राजनीति उस दिशा में आगे बढ़ रही है कि हम अमरीका से भी ज्‍यादा ताकतवर इस देश को बनाना चाहते हैं तो आने वाले 20-25 साल हमें मेहनत करनी पड़ेगी। 
स्‍वामी रामदेव ने कहा कि कोई कमजोर राष्‍ट्र होता है तो उसका क्‍या हश्र होता है हमने यूक्रेन और रूस के युद्ध में यह देख लिया है। इसलिए भारत अब विजयी होगा और भारतीयता, राष्‍ट्रीयता और संस्‍कृति मूलक समाज के साथ सबको लेकर जो आगे बढ़ेगा वो विजयी बनेगा। स्‍वामी रामदेव ने कहा कि जहां तक राष्‍ट्रीय फलक का प्रश्‍न है मोदी जी के सामने सारे नेता बौने नज़र आते हैं। ये विपक्षी दलों के लिए बहुत बड़ा संकट और चुनौती है इसलिए राष्‍ट्रीय परिप्रेक्ष्‍य में लोग देखते हैं तो मोदी जी जैसा कोई नेता उनको नज़र नहीं आता और वैश्‍व‍िक परिप्रेक्ष्‍य में मोदी जी को लोग देखने लगे हैं। मोदी जी, योगी जी, नड्डा जी और अमित शाह जी ने मेहनत की है। पुरुषार्थ की पराकाष्‍ठा का यह विजय गीत है जिस तरह से इस बार चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *